रोटरी क्लब काशी व इंडिया टूरिज्म वाराणसी, नॉर्थेर्न रीजन,मिनस्ट्री ऑफ टूरिज्म गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में अति महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान "प्लास्टिक मुक्त काशी" के तहत बैनर लगवाए गए एवं कपड़े की झोले का वितरण करके दुकानदारों एवं ग्राहकों को प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में अमित गुप्ता जी असिस्टेंट गवर्नर इंडिया टूरिज्म अपने विचार व्यक्त किए तथा लोगों को जागरूक किया कि पॉलिथीन का प्रयोग करना कितना हानिकारक है जो कि हमारे आसपास के रहने वाले लोगों को भी हानिकारक साबित हो रहा है तथा जगदीप मधोक जी ने बताया कि इससे लोगों को कितनी समस्या हो रही है पर्यावरण में कितनी परेशानी हो रही है इसलिए कम से कम पॉलिथीन का प्रयोग किया जाए जिससे हम भी स्वस्थ रहें और अपने अगल-बगल के लोगों को भी स्वस्थ रखें.इस कड़ी में क्लब के अध्यक्ष रो.माजिद खान अंबरीन खान सचिव अमरेश पांडे पीडीजी संजय अग्रवाल इसी कड़ी में डॉबृजेश कुमार जयसवाल अरुण तिवारी अश्विनी श्रीवास्तव रमाशंकर जायसवाल राम पांडे ताहिर अंसारी उज्जवल दीक्षित आयुष्मान सुरेखा दिलीप गुप्ता श्याम केसरी डॉक्टर राजीव दुबे सुभाष कपूर सुभाष सिंह अजय खरे डॉ संजय गर्ग रमेश गुप्ता असिस्टेंट गवर्नर राकेश जैन जी आदि उपस्थित रहे.