दिनांक 05.08.2023 दिन शनिवार, आज अपराह्न 1 बजे डैलिम्स सनबीम स्कूल रामकटोरा के प्रांगण में स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला के तहत तबले के पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्पिकमैके कोआर्डिनेटर यू०सी०सेठ, स्कूल के प्रधानाचार्य, कोअडिनेटर, तथा एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा विद्यालय के संस्थापक द्वय के छाया चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री पुंडरीक कृष्ण भागवत रिसॉस परसन के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ श्री जमुना वल्लभ गुजराती जी ने हारमोनियम पर संगति की विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपेन्द्र वर्मा ने अतिथि कलाकारों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान प्रतीक भेंट किया। श्री पुंडरीक कृष्ण भागवत जी ने छात्रों की शास्त्रीय संगीत तथा तबला के संदर्भ में जिज्ञासा शांत करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया तथा उन्हें बताया कि स्पिक मैके युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार के लिए एक स्वैच्छिक आंदोलन है जो संगीत के समस्त पहलुओं को बढ़ावा देकर भारतीय विरासत को संजोने का कार्य करती है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रदीप बाबा मधोक निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने अपने शुभकामना संदेश में छात्रो का उत्साहवर्धन किया तथा मेहमान कलाकारों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में पुनः पधारने की कामना व्यक्त की। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों को जीवन में कम से कम एक वाद्य यंत्र शामिल करने की सलाह दी। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।