संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के बैनर तले दो दिवसीय वृहद स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 11 समितियों में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 600 से ज्यादा विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है। इनके अलावा प्रमुख समितियाँ लोकसभा, राज्यसभा, ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टी मीट, नीति आयोग, जनमंच, उत्तर-प्रदेश विधानसभा, स्थानीय प्रतिनिधि संवाद तथा संविधान सभा हैं जो कार्यक्रम में भाग लेंगी। सभी समितियों का संचालन हर क्षेत्र के अनुभवी कार्यकारी बोर्ड द्वारा संचालित होगा जो देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आकर इस युवा संसद में सम्मिलित होंगे और अपना निष्पक्ष निर्णय देंगे। इस युवा संसद का उद्देश्य हर एक युवा को एक जागरूक नागरिक बनाना है। साथ ही इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों में वाद-विवाद, संवाद तथा त्वरित वाक्पटुता द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक कौशल के बहुमुखी विकास की प्रबल संभावना के लक्ष्य का मूल उद्देश्य परिकल्पित है। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को संसदीय प्रणाली एवं शिष्टाचार से अवगत कराने तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के उन आयामों का विस्तार करने जो भारतीय संसदीय प्रक्रिया के लोकतांत्रिक संचालन हेतु अति आवश्यक हैं तथा नागरिक शिक्षा का अभिन्न अंग हैं।
दिनांक 05.08.2003 तथा 06.08.2023 को संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर के तत्वावधान में अर्न्तविद्यालयी युवा संसद विमर्श का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। युवा संसद में प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीलकण्ठ तिवारी (विधायक, शहर दक्षिणी वाराणसी), सौरभ श्रीवास्तव (विधायक कैंट वाराणसी) व समापन एवं अलंकरण समारोह में डॉ. दिनेश शर्मा (एमएलसी तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय ईशकरण सिंह भंडारी तथा पंकज सिंह (विधायक नोएडा तथा उपाध्यक्ष भाजपा, उत्तर प्रदेश) की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
युवा संसद में नॉलेज पार्टनर अमर उजाला, रेडियो पार्टनर रेड एफ. एम. तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर न्यूज स्टेट उत्तर-प्रदेश की भूमिका होगी।