MENU

योग्‍यता के अनुसार हर दिव्यांग को मिलेगा रोजगार : देव भट्टाचार्य



 05/Aug/23

वाराणसी आज सुंदरपुर स्थित राजेंद्र विहार कॉलोनी के ओमकार भवन में आयोजित दिव्यांग रोजगार मेला (उद्योगपति व दिव्यांग मीट) का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके रामनगर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समस्त अतिथियों ने किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि दिव्यांग जनों को सम्मानजनक जीवन देने का कार्य समाज के सभी व्यक्तियों को करना चाहिए उनको शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की चिंता समाज के संपन्न लोगों को करना चाहिएइसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज जो दिव्यांग रोजगार मेला आयोजित किया गया है इसमें से कोई दिव्यांग निराश नहीं जाएगा हम सभी दिव्यांगों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने का काम करेंगे प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों को जो रोजगार देने का आवाहन किया हैइसी क्रम में हर दिव्यांग को हम आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाएंगे और हर दिव्यांग के हाथ को हम काम देंगेमेले का रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन जन विकास समिति एवं स्पेशल एबल्ड फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया था इस मेले में 45 की संख्या में दिव्यांगजन आए जिन्हें रोजगार देने का कार्य संपन्न हुआ

रोजगार मेले में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन से एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के अतिरिक्त दीपक माहेश्वरी अशोक सुल्तानिया, राजेश गुप्ता, भरत जोतवानी, अनूप साहू, अजय राय ,परेश सिंह और श्रीमान केसरी जी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन द एबल्ड फाउंडेशन के डायरेक्टर दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जन विकास समिति के रंजीत सिंह ने किया


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8392


सबरंग