Severity: Warning
Message: fopen(/var/cpanel/php/sessions/ea-php80/ci_session666cb8f8c53342ce8509885a6cf7ecb9c6b31af6): Failed to open stream: No space left on device
Filename: drivers/Session_files_driver.php
Line Number: 177
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
Severity: Warning
Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php80)
Filename: Session/Session.php
Line Number: 137
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
मोदी सरनेम मामले में देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मिली राहत पर पूरे देश के कांग्रेसीजनों में खुशी की लहर है। पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी राहुल गांधी की संसद सदस्यता को पुनः बहाल किए जाने के ऐतिहासिक फैसले की सूचना मिलते ही वाराणसी कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के कद्दावर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सर्वोच्च अदालत के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति की जीत बताई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर पवित्र श्रावण मास में हर - हर महादेव के गगन भेदी जयघोष तथा शंख ध्वनि के साथ सुप्रीमकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। इस अवसर वाराणसी कांग्रेसजनों ने अपने सम्मानित और लोकप्रिय राहुल गांधी को देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा मिली इस जीत की खुशी में लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में हर-हर महादेव के गगनभेदी जय घोष के साथ ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी की तथा मिष्ठान बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने जिले से बाहर कार्यक्रम में होने की वजह से अपना बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि हम सभी को देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा शुरू से ही रहा है। आज का यह दिन न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए बल्कि समूचे भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ दिन है। यह हमारे लोकतंत्रिक, संवैधानिक अधिकारों की जीत है। मैं देश की सर्वोच्च अदालत को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हृदय से धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं। आज देश जिस गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है, यह फैसला समूचे भारतीय लोकतंत्र को नई ऊर्जा और ताकत देगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला वर्तमान सत्ताधीश के लिए किसी आईने से कम नहीं है।
अजय राय के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में ढोल नगाड़े और शंख ध्वनि तथा आतिशबाजी कर हर्षोल्लास के बीच गगनभेदी जयघोष के साथ सुप्रीमकोर्ट के फैसले का स्वागत किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि इस फैसले से समूचे कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । मुझे गर्व है कि हम सब अपने नेता राहुल गांधी के सच्चे सिपाही हैं।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि देश के सर्वोच्च अदालत का यह फैसला समूचे कांग्रेसजनों के साथ ही साथ समूचे विपक्ष को नई ऊर्जा देगा। आज देश जिस संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में यह फैसला समूचे लोकतंत्र को नई ताकत देगा। हमे अपनी न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा तथा विश्वास है। जबतक सुप्रीम कोर्ट है, न्याय जिंदा रहेगा।
इस अवसर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पेटल, राघवेंद्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा, देवेंद्र सिंह, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, प्रोफेसर अनिल उपाध्याय, मकसूद खां, पंकज चौबे, सरिता पटेल, राजन तिवारी, फसाहत हुसैन बाबू, संजीव सिंह, हाजी मुहम्मद इस्लाम, मनीष मोरोलिया, शांतनु राय, अशोक पांडेय, पूनम विश्वकर्मा, हसन मेहदी कब्बन,पार्षद गुलशन अली, रमजान अली, असलम, शफक रिज़वी, बेलाल अहमद, रंजीत तिवारी, प्रिंस राय खगोलन, राकेश पाठक, सतीश कसेरा, उमेश चंद गौड़ , राजेश त्रिपाठी, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, पारसनाथ यादव, वैभव त्रिपाठी, रोहित दूबे, राहुल राजभर, मंगलेश सिंह, गोपाल पटेल, रामसृंगार पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।