वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ने बताया कि चिकित्सालय में जन समुदाय के उपयोग हेतु लगभग 214 प्रकार की दवायें एवं जन औषधि केन्द्र पर 288 प्रकार की दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिसमें आई ड्राप, एण्टीबायोटिक्स, लीवर से सम्बन्धित, दर्द निवारक व अन्य आवश्यक औषधियां शामिल हैं। जो लगभग हर तरह की बीमारियों के इलाज में सक्षम है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि किसी अन्य दवा की आवश्यकता पड़ती है, तो मरीज को चिकित्सालय अवस्थित जन औषधि केन्द्र से उसे लेने की सलाह दी जाती है। यदि कुछ ऐसी दवा जो उपरोक्त दोनो जगह पर उपलब्ध नहीं होती है, तो उसे तात्कालिक व्यवस्था के तहत लोकल खरीद प्रक्रिया के तहत क्रय कर दवाओं को उपलब्ध कराया जाता है। चिकित्सालय में समस्त चिकित्सक ससमय उपस्थित हो कर अपनी सेवायें दे रहे है। मरीज को निरन्तर गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलने की वजह से चिकित्सालय के ओपीडी में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप चिकित्सालय विगत माह में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर 15 स्थान पर बरकरार है।