MENU

आगामी जी-20 कार्यक्रम के लिये प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा



 04/Aug/23

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में अगस्त माह में प्रस्तावित जी-20 के कल्चर ग्रुप की बैठक की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय में निदेशक नवीन गुप्ता व उनकी टीम के समक्ष पिछले जी-20 में प्रशासन द्वारा की प्रस्तुति की गयी।

बताते चलें कि इस बार जी-20 में संस्कृति मंत्रालय की वर्किंग ग्रुप की बैठक 24 से 25 अगस्त और संस्कृति मंत्रियों की बैठक 26 अगस्त को वाराणसी में ही होना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय हैं कि जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों को भारत की संस्कृति से रूबरू कराने का यह मौका है, जिसमें केंद्र सरकार ने वाराणसी को प्राथमिकता दी है।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को सारनाथ में बुद्धा थीम पार्क के पास सड़क, नाली आदि की उचित मरम्मत करने तथा नगर निगम को एयरपोर्ट से रास्ते में पड़ने वाले खाली प्लाटों की समुचित साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विश्वविद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, ताकि कार्यक्रम की उचित ब्रांडिंग हो सके। प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर अतिथियों के आगमन पर स्वागत करने, होटल में अतिथियों के ठहरने तथा मीटिंग हॉल आदि के संबंध में पूरी जानकारी लेते हुए उचित टूरिस्ट गाइड, लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त करने व सुरक्षा की पूरी तैयारी करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6546


सबरंग