MENU

"कृषि निवेश मेला" का हुआ आयोजन, मेले में किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से दी गई जानकारी



 04/Aug/23

वाराणसी। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को पिण्डरा विकास खंड के ग्राम पंचायत झंझौर में विकास खंड स्तरीय "कृषि निवेश मेला/गोष्ठी" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह रहे। उन्होंने श्रीअन्न, मोटे अनाज की फसल बाजार को बढ़ावा देने हेतु स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट के तहत बोडाफोन के द्वारा उपलब्ध कराए बीज को 80  किसानों में निशुल्क वितरण किया।

कार्यक्रम में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कृषि, उद्यान, पशुपालन और मत्स्य विभाग द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों का आह्वान किया। इसी के साथ फसल बीमा कराने, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु विधानसभा के सभी कृषकों से अपील की। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में फसल बीमा योजनांतर्गत लाभान्वित 5 कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। साथ ही जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य ने कृषि विभाग की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कम वर्षा होने पर मोटे अनाज के उत्पादन एवं फसल बीमा कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया। कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, पीएम कुसुम जैसी योजनाओं की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी गई। वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके नवीन सिंह ने धान की फसल की रोपाई एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उद्यान विभाग के रमेश चंद्र द्वारा उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया तथा किसानों के बीच में लौकी के बीज निशुल्क वितरण किया। पशुपालन विभाग द्वारा वर्तमान समय में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। इसमें प्रमुख रूप से 105 बकरियों के पालन में सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान के विषय में बताया गया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य विभाग की योजनाओं के विषय में किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की हुई।

इस दौरान झंझोर, कनकपुर, ओदार राजपुर, चिंतामनपुर समेत विकास खंड के अनेक ग्राम पंचायतों के किसान भाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पिंडरा के वर्तमान ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनीष पाठक, शमशेर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) केशव प्रसाद यादव, बीज गोदाम प्रभारी राकेश राय, कृषि रक्षा इकाई आत्मा प्रसाद एवं कृषि विभाग के पिंडरा ब्लाक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरुपमा सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2164


सबरंग