MENU

एपेक्स द्वारा एक्सीडेंट प्राथमिक उपचार एवं ट्रौमा प्रिवेंशन पर प्रशिक्षण वर्कशॉप



 04/Aug/23

एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय बोन एंड जोइण्ट दिवस के अवसर पर इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एपेक्स के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बोन एंड जोइण्ट वीक के अंतर्गत रोड एक्सीडेंट के दौरान ट्रौमा प्रिवेनशन हेतु बेसिक लाइफ सेविंग स्किल्स पर इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डा आशीष श्रीवास्तव, जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल एवं आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ अमित झा, एवं नर्सिंग सुपरवाइजर आनंद, सतीश और अरुणिमा, एमपीटी फिजियो फेकेल्टी डॉ राजीव, नर्सिंग फेकेल्टी आईवन प्रकाश एवं पैरामेडिकल फैकल्टी डा रवि ने वाहन चालकों, सुरक्षा कर्मियों, मरीज के परिचारकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं छात्रों के लिए बेसिक लाइफ सेविंग प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। एक्सीडेंट के समय मरीज को लगी प्राथमिक चोटों और मांसपेशियों को सेकंडेरी इंजरी से बचाते हुए, उसे अचेत अवस्था से चेतना में लाने हेतु आवश्यक प्रिवेंटिव फ़र्स्ट-एड या सीपीआर की प्रशिक्षण वर्कशॉप का संयोजन ट्रेनिंग फेकेल्टी उपासना उपाध्याय एवं संचालन शुभम विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5772


सबरंग