MENU

अजय राय ने पूरी की अपनी पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा, पूरे देश में शांति के लिए मांगा आशीर्वाद



 02/Aug/23

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय राय द्वारा देश में खुशहाली और समृद्धि का संकल्प लेकर शुरू हुई पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा पांचवे और अंतिम दिन पांचों पंडवा मंदिर, शिवपुर से सुबह करीब नौ बजे प्रारंभ हुई। इसी क्रम में पंचक्रोशी यात्रा शुरू करने से पहले प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने प्राचीन महत्व के पांचों पंडवा मंदिर में विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया। अजय राय समेत जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल एवं राघवेंद्र चौबे ने पांच ब्राह्मणों के संयोजन में रुद्राभिषेक भी किया। पुनः यात्रा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह नौ बजे प्रारंभ हुई। शिवपुर से यात्रा प्रारंभ होकर नार्मल स्कूल, गिलट बाजार, उदय प्रताप कॉलेज मार्ग से होते हुए महावीर मंदिर, पंडेयपुर चौराहा के रास्ते पवित्र कपिलधारा पहुंची। पुनः कपिलधारा में अजय राय ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से काशी समेत पूरे भारत की जनता की सुख शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। इस बीच पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने अपने लोकप्रिय जननेता का पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े तथा हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के साथ स्वागत किया। पंचक्रोशी यात्रा के शहरी सीमा में प्रवेश करने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेहदी कब्बन, पंकज चौबे, मयंक चौबे, डॉ राजेश गुप्ता ने गर्मजोशी के साथ पुष्प मालाओं और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस बीच आज की यात्रा में विशेष रूप से नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा दर्जा प्राप्त मंत्री तथा साथ ही पश्चिम बंगाल के वर्तमान प्रभारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीपी सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने पंचक्रोशी यात्रा के संदर्भ में कहा कि काशी की आध्यात्मिकता और यहां की प्राचीनता पूरे विश्व में जानी जाती है। मुझे खुशी और गर्व है कि मैं ऐसी महान आध्यात्मिक और पौराणिक परंपरा में शरीक हुआ। राष्ट्रीय सचिव वीपी सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर हमारी सनातन परंपरा से जुड़ी इस आध्यात्मिकता को बचाना होगा। इंसान अपनी जड़ों को काटकर नही जी सकता। ये जड़ें ही हमारी अस्मिता और हमारे वजूद को बचाने में मुख्य भूमिका निभाती हैं। आज काशी की इसी विशिष्टता पर आघात किया जा रहा है, जोकि दुखद है। काशी की जनता को इसके लिए खुद को खड़ा करना होगा, नहीं तो आधुनिकता की सनक में सारा कुछ नष्ट कर दिया जायेगा।

आखिरी दिन की पंचक्रोशी यात्रा में अजय राय समेत सभी यात्रियों ने कपिल धारा मंदिर में भगवान शिव का भव्य दर्शन पूजन व रुद्राभिषेक करने के उपरांत जौ विनायक पहुंची, जहां श्री जौ विनायक का दर्शन पूजन करने के उपरांत सभी यात्री नाव द्वारा विभिन्न घाटों से होते हुए मणिकर्णिका कुंड पहुंची , जहां वैदिक ब्राह्मणों ने विधि - विधान पूर्वक वैदिक मंत्रों से अजय राय द्वारा लिए गए संकल्प की पूर्ति होने पर संकल्प को छुड़ाया। संकल्प छुड़ाने के बाद अजय राय ने बाबा श्री काशी विश्वनाथजी का, माता संकठा देवी, काल भैरव का दर्शन - पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया।

अंतिम दिन की यात्रा में अजय रायजी के साथ यात्रा करने वालों में राष्ट्रीय सचिव वीपी सिंह, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा, डॉ प्रमोद पांडेय, कमलेश ओझा, सतनाम सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, ओम प्रकाश ओझा, पंकज चौबे, श्रीप्रकाश सिंह, मयंक चौबे, डॉ राजेश गुप्ता, घनश्याम सिंह, मनीष मोरोलिया, राजीव राम, राजन दूबे, अजय सिंह, राम सनेही पांडेय, श्याम बाबू सिंह,पप्पू सिंह, विजय सिंह, दीना सिंह, दुर्गेश मिश्रा, राम सुधार मिश्रा, मनीष सिंह, अजीत सिंह, राम आसरे सिंह, छोटेलाल यादव, तरंग सेठ, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, रोहित दूबे, अनुभव राय, सुनील राय, विपिन सिंह, चक्रवर्ती पटेल, संतोष मौर्या, अरुण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता के साथ अजय राय के बेटे शांतनु राय तथा बड़ी बेटी श्रद्धा राय ने भी आज की पूरी यात्रा में सहयात्री के रूप में यात्रा की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9890


सबरंग