सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंर्तगत विद्यालय की शिक्षिका पूजा पाण्डेय एवं ने छात्र–छात्राओं ने भजन एवं कजरी गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सावन के अनुसार विशेष साज–सज्जा की गई एवं झुले पर बैठे शिव व पार्वती के वेशभूषा में छोटे बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि सावन खुशी और उल्लास का अवसर होता है जो कि हमें मिलजुल कर रहने, प्रकृति का महत्व समझने और बदलते मौसम के अनुसार तैयार रहना सिखाता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने कहा कि वर्षा ऋतु से सजा सावन हमारे जीवन में उत्साह की बौछार करता है।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।