हर महीने मंडलवार होगी टिफिन बैठकें : दिलीप सिंह पटेल
भाजपा जिला पंचायत सदस्यों का भी होगा प्रयागराज में 21 व 22 अगस्त को प्रशिक्षण
भाजपा के बैनरतले प्रदेश में महापौर या चेयरमैन पद पर पहली बार निर्वाचित हुए हैं या दूसरी बार, उनकी कार्यक्षमता में दक्षता की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके लिए संगठन ने व्यापक रणनीति बनाई है। सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए दूसरे प्रदेश गुजरात व हरियाणा में भी भेजा जाएगा ताकि वे प्रशिक्षण पाकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर सकें। इससे जनता के प्रति उनकी सुनिश्चित जवाबदेही में दक्षता की कमी न रहे।
कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के लिए भाजपा के सभी महापौर को गुजरात भेजने की तैयारी हो रही है।
इस बाबत भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि अभी संगठन स्तर पर कई नए कार्यक्रम होने वाले हैं। इसके तहत अब हर महीने मंडलवार टिफिन बैठकें होंगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के चुने गये सभी भाजपा जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण 21 व 22 अगस्त को प्रयागराज में होगा। साथ ही वाराणसी नगर निगम व प्रयागराज नगर निगम के सभी निर्वाचित भाजपा पार्षदों का प्रशिक्षण अगस्त के अंतिम सप्ताह में वाराणसी में होगा। जबकि भाजपा के चुने हुए सभी जिला पंचायत चेयरमैन का प्रशिक्षण हरियाणा के सूरजकुंड में 7 व 8 अगस्त को प्रस्तावित है । वहीं, भाजपा के जितने महापौर चुने गये हैं वे सभी गुजरात का दौरा करेंगे। इन सभी प्रशिक्षणों का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित करना है ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जवाबदेह बन सकें।