अंतर्विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
16 विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे
प्रेमचंद लमही महोत्सव के अंतर्गत अंतर्विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर में सम्पन्न हुआ। वाराणसी के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों में से कुल 16 विद्यालय के छात्र / छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे।
कथा सम्राट प्रेमचंद की रचनाओं पर आधारित प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। जिसमे वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9-12) एवं कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5-8) के लगभग 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर की प्रधानाचार्या डॅा. नीलम सिंह एवं डा.हरेंद्रनारायण सिंह, क्षेत्रीय अभिलेखागार ने किया। आयोजन प्रभारी क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी वाराणसी क्षेत्र डा.सुभाष चंद्र यादव ने सभी प्रतिभागियों, विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा संयोजक का विशेष आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों की रचनात्मकता की भरपूर सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। प्रतियोगिता के विजेताओं में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान-विपुल सिंह, सुभद्रा कुमारी इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान-तान्या सिंह, निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कालेज, तृतीय स्थान-खुशी भारद्वाज, संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर रही। जबकि सांत्वना पुरस्कार तोयज प्रशांत सिंह, संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर, शैलेश कुमार, एम.एम इण्टर कालेज, कनिष्ठ वर्ग ने प्रथम स्थान-दिव्या चौधरी, संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, गिलट बाजार, द्वितीय स्थान-साध्वी गुप्ता, एस.एस पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान-नीलेश, गुरूनानक इंग्लिश स्कूल। सांत्वना पुरस्कार में सृष्टि मौर्या, संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, गिलट बाजार, तेजस्वी सोनकर, गुरूनानक इंग्लिश स्कूल, प्रतियोगिता के संयोजन में संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर के शिक्षकों सहित शैज खान, मनोज कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।