MENU

राज इंग्लिश स्कूल पहड़िया पर आरटीआई स्टूडेंट्स से जबरन धनउगाही का है आरोप

✒️नीरज सिंह वाराणसी

 30/Jul/23

RTE राइट टू एडुकेशन 2009 के अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को 25% पात्र छात्रो को नि:शुल्क एवँ अनिवार्य शिक्षा देना है

जिसमें राज इंग्लिश स्कूल पहड़िया में लॉटरी प्रक्रिया के अंतर्गत एडमिशन तो ले लिया गया लेकिन अवैध फीस की डिमांड को लेकर अभिभावक तो अभिभावक बच्चों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है।

कई अभिभावकों का तो यहाँ तक आरोप है कि राज इंग्लिश स्कूल में आरटीई के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के साथ द्वयम दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि राज इंग्लिश स्कूल की शिकायत मिलती रहती है । किसी भी प्रकार का शुल्क मांगना बिल्कुल ही गलत एवँ अवैध है।

सोचने का विषय तो यह है कि जानकारी होने के बाद भी अब तक बीएसए बनारस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही क्यो नही की जा रही है।

वहीँ राज इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल सहित जिम्मेदार कर्मचारी इस सवाल पर पत्रकारों से कन्नी काटते नजर आए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5692


सबरंग