MENU

स्‍वामी हरसेवानन्‍द स्‍कूल में एनसीसी कैडेटों ने लगाया वृक्ष और संरक्षण का लिया संकल्प



 29/Jul/23

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवा में आज 91 यूपी, बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने वृक्षारोपण किया गया तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश शासन/प्रशासन की पहल पर आज स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल परिसर में 91यूपी, बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने वृक्षारोपण किया तथा शिक्षकों ने अपने आस-पास पौधा रोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. एके चौबे ने कहा कि पृथ्वी को फिर से हरा-भरा कर पर्यावरण संतुलन की दिशा में यह एक अच्छी एवं सार्थक पहल है। इसे आम जनता से जोड़ा जाना चाहिए, सरकार को चाहिए कि प्रत्येक गाँव में खाली भूमि पर ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रत्येक गाँव को एक लक्ष्य देकर फलदार वृक्षों का रोपण करायें और उसका संरक्षण सुनिश्चित कराये तभी इसका परिणाम अच्छा दिखाई देगा अन्यथा यह अभियान अधूरा रह जायेगा।

उक्त अवसर पर एनसीसी के एएनओ गोरखनाथ, छात्रावास अधीक्षक ले. एमएस यादव (रि) तथा 91यूपी, बटालियन एनसीसी के कैडेट्स मनीष कुमार, तान्या, निशू वर्षा, सुधांशू, अभिराज, हिमांशू प्रथम, हिमांशू द्वितीय, प्रिन्स व पार्थ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9272


सबरंग