MENU

जिलाधिकारी ने आगामी जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, स्थलीय निरीक्षण भी किया



 28/Jul/23

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने आगामी जी-20 की जनपद में होने वाली बैठक की तैयारी व उससे सम्बन्धित कार्यक्रम के संबंध में शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक डिश-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कैंपस में समुचित साफ-सफाई के साथ ही सड़क और नाले आदि जहां भी टूटे हो, उसे दुरुस्त कराया जाय। दीवारों पर पेंटिंग आदि भी कराये जाय।उन्होंने विशेष रूप से टॉयलेट और शौचालय को सुचारू करने साथ ही उसे साफ-सुथरा होने पर जोर दिया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने शताब्दी कृषि भवन, कृषि विज्ञान संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान सुपर कंप्यूटिंग केंद्र, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अयनांश अभियांत्रिकी हब, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान केन्द्रीय उपकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3975


सबरंग