MENU

प्रदेश सरकार सभी वर्गों को रोजगार का दे रही अवसर : पूनम मौर्य



 26/Jul/23

वाराणसी। निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र द्वारा बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद से प्रोन्नति करते हुए मुख्य सेविका पद पर निर्गत नियुक्ति पत्र विकास भवन सभागार में अध्यक्ष, जिला पंचायत पूनम मौर्या द्वारा वितरित किया गया। मुख्य सेविका के पद पर नियुक्ति प्राप्त करने वाली परियोजना हरहुआ से शकुन्तला देवी, हंसा देवी, ललिता देवी एवं नगर परियोजना से अंजु सिंह एवं दूर्गा देवी रही।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चयन और प्रोन्नति प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शी बनाते हुए समाज के सभी वर्गों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने प्रोन्नति प्राप्त सुपरवाइजरों को शुभकामनाएँ देते हुए आह्वान किया कि जिस भी जिले में जायें पूरी लगन, ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करें और बच्चों में कुपोषण को खत्म करने के लिए जी-जान से जुट जायें। उन्होंने ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीकेसिंह, सीडीपी ओ राकेश बहादूर, रविन्द्र नाथ सिंह, राकेश कुमार सिंह, स्वाती पाठक, अंजू चौरसिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7032


सबरंग