MENU

कैंट थाने में दर्ज हुए फर्जी मुकदमें के विरोध में पत्रकार हुए लामबंद



 21/Oct/19

 

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष होगी विवेचना : बृजभूषण

पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मिला एडीजी जोन व एसएसपी से

 

वाराणसी कैंट थाना अंतर्गत समाचार कवरेज करने गए पत्रकारों पर पांडेपुर स्थित सद्गुरु हॉस्पिटल के कथित फर्जी संचालक बैजनाथ पाल के करीबी संदीप पाल द्वारा इंडिया न्यूज के पत्रकार पंकज चतुर्वेदी, जेके 24x7 न्यूज के पत्रकार आकाश यादव, एफएम न्यूज के पत्रकार जमील अहमद, गांडीव के पत्रकार अशोक पांडेय, जेके 24x7 न्यूज के पत्रकार प्रह्लाद गुप्ता पर हमला करने व करवाने के बाद साजिश के तहत कैंट थाने में तमाम संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर पत्रकारों को प्रताड़ित और परेशान करवाने के मामले में पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्‍डल   फर्जी मुकदमे दर्ज होने के विरोध में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में आज 21 अक्टूबर 19 को एडीजी जोन बृजभूषण से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। एडीजी जोन ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि इस मामले में एसएसपी आनंद कुलकर्णी की देखरेख में सीओ कैंट से विवेचना करेंगे और विवेचना निष्पक्ष होगी। इसके पूर्व पत्रकारों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उनसे से मिलने का प्रयास किया था। किन्‍तु एसएसपी के मौजूद न होने पर एसपी प्रोटोकॉल से पत्रकारों ने मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। एसपी प्रोटोकॉल ने भी निष्पक्ष विवेचना कराने का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने कैंट सीओ डॉ. अनिल कुमार से भी मुलाकात की। जिन्हें मुकदमे से संबंधित जानकारी दी। मुकदमे के विवेचक सीओ कैंट ने कहा कि मुकदमे से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराएं, विवेचना निष्पक्ष होगी।

एडीजी व एसएसपी से मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, प्रदेश संयोजक विनय कुमार मौर्या, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा, पूर्वांचल प्रभारी पवन कुमार त्रिपाठी, पूर्वांचल संयोजक डॉ. साजिद अंसारी, मंडल अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष पवन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नवीन प्रधान, वीरेंद्र पाण्‍डेय, जिला संयोजक पंकज चतुर्वेदी, जिला महासचिव आफताब आलम, जिला संगठन मंत्री कृष्णा सिंह, मीडिया मंडल प्रभारी राजीव सेठ, तहसील अध्यक्ष युसूफ खान, राम बाबू यादव, मंसूर आलम, राजू प्रजापति, विवेक कुमार पांडेय, अविनाश पाण्‍डेय, विनीत श्रीवास्तव, प्रहलाद गुप्ता, अशोक पांडेय, अनुज जायसवाल, विवेक यादव, मोहम्मद कैफ, आकाश यादव, जमील अहमद, पंकज पाण्‍डेय, जाहिद अली, गौरव शुक्ला, इमरान खान, सन्तोष सिंह, राजेश सिंह, कमाख्या पाण्‍डेय, दिलीप सिंह, भरत निधि तिवारी, विनय पाण्‍डेय, कमलेश केसरी, राजकुमार मिश्रा, रवि प्रकाश बाजपेई, संजल प्रसाद, लोकेश पाण्‍डेय, दिलीप प्रजापति, मनीषरावत, आनन्द तिवारी, सोनू कुमार, सुधीर गुप्ता, वासिफ खान, सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8659


सबरंग