MENU

1st NPSC क्षेत्रीय सम्मेलन का सनबीम वरुणा में दो दिवसीय आयोजन  हुआ सम्पन्न



 17/Jul/23

वेद से ब्रह्माण्ड के परेथीम से युक्त सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में दो दिवसीय 1st NPSC क्षेत्रीय सम्मेलन का समापन धूमधाम से हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत सनबीम शिक्षण समूह की सह-निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने किया। इसी क्रम में बाल विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य पर डॉ. अमित सेन ने अपने विचार व्यक्त किये। IIT B.H.U. के प्रोफेसर संजय शर्मा ने उपनिषदों से प्रेरित होकर मानव प्रवृत्ति, विज्ञान और तकनीकी विकास पर अपने विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसी अवसर पर प्रख्यात गायिका पद्मश्री सोमा घोष ने अपने गजल एवं कजरी से सबका मन मोह लिया।
अंत में NPSC की सचिव श्रीमती आशा प्रभाकर ने सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उप-निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इसके पश्चात् सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी सहभागिता के लिए उनका धन्यवाद किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7581


सबरंग