MENU

एपेक्स में प्लेटलेट एफेरेसिस, डेंगू एवं कैंसर उपचार में इसके लाभ पर सेमिनार



 15/Jul/23

एपेक्स हॉस्पिटल ने अपने प्लेटलेट एफेरेसिस यूनिट के 7वें स्थापना दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक के सहयोग द्वारा नर्सिंग फिजियोथेरेपी, एवं पैरामेडिकल छात्रों हेतु प्लेटलेट एफेरेसिस, डेंगू एवं कैंसर मरीजों में प्लेटलेट की आवश्यकता पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की पेट्रनशिप में आयोजित सेमिनार में एपेक्स कॉम्पोनेंट ब्लड सेंटर के हेड पैथोलोजिस्ट डॉ संदीप नौतटियाल ने एफेरेसिस प्रक्रिया उसके प्रकार एवं डोनर के चयन के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल डोनर प्लेटलेट के फ़ायदों से अवगत कराया कि एक यूनिट एसडीपी 5-6 यूनिट आरडीपी के बराबर होती है।

इसी क्रम में एपेक्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को डेंगू जिसमें तेज रिकवरी हेतु सिंगल डोनर प्लेटलेट अत्यंत उपयुक्त है की जानकारी देते हुए डेंगू के कारणों, देखभाल, उपचार एवं बचाव से अवगत कराया, एपेक्स के क्लिनिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ गौरव गोस्वामी ने कैंसर मरीजों में उपचार के दौरान रेडिएशन, कीमोथेरेपी एवं विशेषतः बोनमार्रो ट्रांसप्लांट के दौरान होने वाली प्लेटलेट की कमी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीपी के महत्व को बताया। जागरूकता सेमीनार का संचालन एवं संयोजन एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल कॉलेज की क्रिटिकल केयर, डीएमएलटी, एमएससी और बीएससी नर्सिंग एवं एमपीटी फेकेल्टी के सहयोग से किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3784


सबरंग