MENU

13 जुलाई 2023 को ओलम्पिक डिस्ट्रिक्ट गेम्‍स का सनबीम वरुणा में होगा भव्‍य शुभारंभ



 12/Jul/23

सनबीम शिक्षण समूह एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स का आयोजन। वाराणसी के 30 विद्यालयों के 8000 खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत।

सनबीम शिक्षण समूह एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक खेल 2023 का 8 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 13 जुलाई 2023 प्रातः 10 बजे से सनबीम वरुणा के प्रांगण में आरम्भ होगा। इस डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक खेल में वाराणसी जिले के 30 विद्यालयों के लगभग 8000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतियोगिता आयोजक समिति के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि काफी दिनों बाद इस तरह बड़े स्तर पर खेलों के कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। सनबीम समूह सदैव विभिन्न खेलों चाहे वे ओलम्पिक हों या नॉन-ओलम्पिक हो, इनको बढ़ावा देने हेतु तत्पर रहता है। पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार दो खेलों योगा और मलखम्भ को भी शामिल किया गया है।

यह डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स 13 जुलाई 2023 से 19 जुलाई 2023 तक भिन्न-भिन्न विद्यालयों में खेले जायेंगे, जिनके विवरण निम्नलिखित हैः-

1 शुभारम्भ 13 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा

2 बैडमिंटन 18 एवं 19 जुलाई सनबीम स्कूल लहरतारा

3 फुटबाल 13 से 19 जुलाई डी.एल.डब्ल्यू. वाराणसी

4 हॉकी 17 से 20 जुलाई लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम

5 चेस (शतरंज) 19 एवं 20 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा

6 एथलेटिक्स 15 एवं 16 जुलाई लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम

7 हैण्डबॉल 14 एवं 15 जुलाई विकास इण्टर कॉलेज

8 शूटिंग 15 एवं 16 जुलाई शूटर्स नर्सरी लंका

9 टेबल टेनिस 16 एवं 17 जुलाई सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा

10 योगा 15 एवं 16 जुलाई डालिम्स सनबीम स्कूल

11 रेसलिंग 15 एवं 16 जुलाई लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम

12 आर्चरी (तीरंदाजी) 16 जुलाई जैपुरिया स्कूल बाबतपुर

13 वुशु 16 जुलाई आर्मी पब्लिक स्कूल

14 बॉडी बिल्डिंग 16 जुलाई एच.आई.ए. मिसिर पोखरा, लक्सा

15 स्केटिंग 16 जुलाई सनबीम स्कूल भगवानपुर

16 जूडो 18 - 19 जुलाई विकास इण्टर कालेज

17 कबड्डी 19 जुलाई ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल

18 खो-खो 18 - 19 जुलाई हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुआ

19 बॉक्सिंग 15 एवं 16 जुलाई देवा संस्कार स्कूल पाण्डेयपुर

20 कयाकिंग कैनोइंग 15 एवं 16 जुलाई डोमरी गंगा घाट पड़ाव

21 वेट लिफ्टिंग 16 जुलाई एच.आई.ए. मिसिर पोखरा, लक्सा

22 आर्म रेसलिंग 14 जुलाई आर्मी पब्लिक स्कूल

23 मल्लखम्भ 16 जुलाई डोमरी गंगा घाट पड़ाव

14 कराटे 15 जुलाई सनबीम स्कूल सारनाथ

15 बॉस्केटबॉल 13 से 15 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा

26 ताइक्वान्डो 16 जुलाई सनबीम स्कूल सारनाथ

27 जिमनॉस्टिक्स 14 जुलाई सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल पड़ाव

28 नेटबॉल 16 जुलाई सनबीम एकेडमी स्कूल

29 साइकिलिंग 19 जुलाई बी.एच.यू.

30 रोविंग दशाश्वमेध घाट

31 समापन 20 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा प्रातः 10 बजे

 

20 जुलाई 2023 प्रातः 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरस्कार वितरण समारोह सुनिश्चित किया गया है। इस उद्घोषणा के समय सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष एवं आयोजन चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक, डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ राय, ओलम्पिक एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव शम्स तबरेज (शम्पू) एवं सनबीम वरुणा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5925


सबरंग