MENU

इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल पूर्वाचल ही नहीं उत्तर प्रदेश में बना पहला संस्थान



 12/Jul/23

इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल अपनी अत्याधुनिक कार्य नर्सिंग सेवा और उच्चकोटि के सफाई व्यवस्था के साथ-साथ आकस्मिक चिकित्सा एवं हृदय रोग के सन्दर्भ में अत्याधुनिक तकनीक अपनाते हुए पूर्वाचल ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है। डॉ अभिषेक विक्रम सिंह (एम.डी. मेडिसिन व डी.एम. कार्डियोलोजी) के नेतृत्य से अपनी टीम जिसमे प्रमुख रूप से डॉ. अमरनाथ शो (MBBS)- (MSMCh, कार्डियोथोरासिस एवं वेस्कुलर सर्जरी) डॉ. पीयूष रोय (MBBS, DNB, DNB, इंटरवेसन गैस्ट्रोएंट्रोलोजी) डॉ. सचिन (MBBS, MD, PDCC क्रिटिकल केयर) डॉ. प्रीतेश (MBBS, MD, PDCc. इन्टेसिपिस्ट) हार्ट अटैक के मरीजी एवं हृदय रोग से सम्बंधित क्रिटिकल मरीजो हार्ट अटैक, वाल्य सर्जरी, बाईपास सर्जरी) को शत प्रतिशत परिणाम के साथ ठीक करने की श्रृंखला में जहाँ एक और कदम बढ़ाते हुए बिना सर्जरी के हृदय के वाल्व को बदलकर लोगों के बीच में टावी विधि (TAVI) को सफलता के साथ इंट्रोड्यूस किया है। यही हमने लगातार ओपन हार्ट सर्जरी (बाईपास सर्जरी) के क्षेत्र में शत प्रतिशत सफलता के साथ न केवल कई रोगियों की जान बचाई है बल्कि उन्हें पूर्णरूप से स्वास्थ्य भी किया है।

बाईपास सर्जरी के नाम पर गरीब मरीज भारी भरकम फीस के कारण इलाज कराने से डरते थे । यही हमने आयुष्मान भारत योजना के अन्तरर्गत निःशुल्क बाईपास सर्जरी का सफल इलाज किया है । आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर का ऑपरेशन, गैस्ट्रोइट्रोलॉजी, हड्डीरोग, न्यूरोसर्जरी और तमाम क्रिटिकल केयर के मरीजो का इलाज किया जाता है। इलाज हेतुपूर्णकालिक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम अस्पताल में मौजूद रहती है। हमने पूर्वाचार में चिकित्सा क्षेत्र में एक नयी तरह की सेवा का प्रयोग किया है ताकि लोग अनुशरण कर सके और मरीजों को लाभ पहुँच सके ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8735


सबरंग