शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, शाखा जगतगंज, वाराणसी के विद्यालय प्रांगण में स्कूल का अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द के कर कमलों द्वारा स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन से हुआ।
तद्न्तर नवनियुक्त हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल रौनक सिंह, अंशिका जायसवाल, स्पोटर्स कैप्टन राजवीर सिंह, आर्य तिवारी, कल्चरल कैप्टन निशान्त आर्या, मिहिका यादव एवं चारों सदनों के कैप्टन साहिल वर्मा, मान्यता त्रिपाठी (टैगोर हाउस) देवदत्त चैहान, अनुष्का यादव (रमन हाउस) यश यादव, खुशी चैहान (विवेकानन्द हाउस) सोमिल रावत, आराध्या सिंह (दयानन्द हाउस) को विद्यालय के प्रबन्ध बाबा प्रकाशध्यानान्नद जी ने शैश एवं बैच लगाकर अलंकृत किया तथा उनके कर्तव्य की शपथ दिलाकर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कर्तव्य निर्वाहन का शपथ ग्रहण कराया।
अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल नवनिवेशित पदाधिकारियों को देता है। जवाबदेही का चोला ओढ़कर, वे अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से अपने कर्तव्य निभाने की प्रतिज्ञा भी करते है। हमारा मानना है कि लाल केन्द्रित दृष्टिकोण एक जिम्मेदा नागरिक का निर्माण करेगा, यह उद्भार बाबा प्रकाशध्यानानन्द द्वारा व्यक्त किया गया।
तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना अग्रवाल द्वारा चयनित सभी बच्चों को स्वयं एवं देश व राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना का संदेश दिया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्मृति अग्रवाल द्वारा दिया गया।