वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा श्रावण मास के प्रथम शनिवार को आसभैरव, चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद (खिचड़ी) वितरण प्रारम्भ हुआ और प्रसाद प्राप्त करने के लिए दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, श्रमिकों एवं व्यापारियों की लम्बी लाइन लग गई। साथ मठ्ठा, बताशा, इलायची एवं रेवड़ी के साथ जल सेवा की व्यवस्था की गई।
क्षेत्र में मजदूरी कर जीविकोपार्जन करने वाले केशव प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को वे ही नही बल्कि सैकड़ों की संख्या में आसपास काम करने वाले मजदूर सुबह सुबह आकर प्रसाद वितरण का इंतजार करते है और शिविर में भरपेट प्रसाद ग्रहण कर काम पर जाते है। इस तरह का शिविर रोज लगे तो सुबह सुबह खाली पेट काम पर निकलने वाले हम मजदूरों को भगवान के प्रसाद व आशिर्वाद स्वरूप भोजन मिले।