MENU

सावन शुरू होते ही लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन-पूजन



 07/Jul/23

भगवान शंकर का सबसे प्रिय मास श्रावण मंगलवार से शुरू हो गया है। सावन के शुरू होते ही शिव भक्तों की कतार मंदिर में लगनी शुरू हो गई है। मंगलवार को मंगला आरती के पश्चात 4:00 बजे जैसे ही आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर का पट खुला वैसे ही मंदिर परिसर के सभी प्रवेश द्वारों से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा, जो देर रात तक चलता रहा। सावन के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा जो जगह-जगह बोल बम और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर में जा रहे हैं।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए मंदिर में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए जगह-जगह है टेंट और सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। साफ-सफाई से लेकर मैटिंग बैरिकेडिंग, पेयजल की व्यवस्था भी पर्याप्त कराई गई है। पहले दिन दर्शनार्थियों की संख्या लगभग दो लाख के आसपास रही, हालांकि यह संख्या सावन के सोमवार के दिन और भी कई गुना बढ़ने की संभावना है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3347


सबरंग