सरकार विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ वाराणसी को 3 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात देंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर सात जुलाई को करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और हरहुआ-सारनाथ रिंग रोड पर जनसभा को संबोधित करने के बाद परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शासन-प्रशासन स्तर से उनके आने और लोकार्पण-शिलान्यास की सभी तैयारियां जोरशोर से जारी है।
उधर पिण्डरा विधानसभा के तेजतर्रार भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के अथक प्रयास से कराए गए पिण्डरा विधानसभा के विभिन्न कार्यों का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। विधायक अवधेश सिंह द्वारा गए कुछ प्रमुख कार्यों में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तरसडा में आवासीय भवनों का निर्माण, थाना सिंधोरा में आवासीय भवनों का निर्माण और फायर स्टेशन पिंडरा मे आवासीय भवनों का निर्माण आदि शामिल है। डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि सरकार गरीबों, जरुरतमंदों सहित विकास कार्यों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए शत प्रतिशत कटिबद्ध है। आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास के लिए और भी कई प्रमुख विकास योजनाओं को धरातल पर लाने की तैयारी चल रही है। जिसका सीधा लाभ जनसामान्य को मिलेगा।