MENU

पर्यटन, संस्कृति एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह आज शहर में



 05/Jul/23

पीएम कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे समीक्षा

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह 06 जुलाई, दिन-गुरुवार को अपराहन 2:30 बजे सारनाथ स्थित राही पर्यटक आवास गृह पहुंचेंगे। तत्पश्चात सायं 4:00 बजे सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री के 07 जुलाई को वाराणसी आगमन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे।

मंत्री जयवीर सिंह 7 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे काशी विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर एवं संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे तथा प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वाराणसी में ही रात्रि प्रवास करने के पश्चात को प्रातः 8:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3010


सबरंग