अधिवक्ताओ की समस्याओं के बारे कानून मंत्री से बात कर इसके समाधान का प्रयास करूंगा, काशी प्रधान मंत्री का संसदीय क्षेत्र है यहां काफी विकास हुआ है सड़के बनी है, लोगो को सुविधा उपलब्ध कराई गई है, उक्त बाते बनारस बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर कही।
उन्होंने सरकार का बखान करते हुए राज्य सभा के सांसद होने के नाते अपनी निधि से दस लाख रुपए उपलब्ध कराने की बात कही। इससे पूर्व अप्रैल माह में बार में लगे स्वास्थ कैंप में अधिवक्ता द्वारा खून डोनेट करने पर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,जिनमें अनिल मिश्रा, आशीष पटेल, मनोज तिवारी विधिक पत्रकार, आशीष कुमार, प्रमुख रहे। साथ अधिवक्ता के तौर पर नगर निगम चुनाओ में चुने गए सभासद, को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व समारोह को सम्बोधित करने वालो में अपर जिला जज संजीव कुमार सिन्हा, नैफ्ड केदायरेक्टर अजय राय, सेंट्रल बार के अध्यक्ष, प्रभु पांडेय, प्रमुख रहे,तथा सवागत करने वालो मेआर के सिंह, अमरनाथ शर्मा, प्रमोद पाठक, महादेव पटेल, ओम शंकर श्रीवास्तव, केसर राय, राधेश्याम सिंह, राजेश कुमार मिश्र, सहित विधिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष मेराज फारूकी जुग्गन महामंत्री घनश्याम मिश्रा प्रमुख रहे। मुख्य अतिथि ने सहकारिता बैंक की तरफ से ए टी एम वैन का भी उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने तथा संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार राय ने किया।