कॉलेज लगातार अपने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रहा है : चेयरमैन प्रभात सिंह मिंटू
वाराणसी। बाबतपुर स्थित आशा फार्मेसी कॉलेज के दो छात्रों को जी - पैट एग्जाम 2023 में चयन होने से परिसर में खुशी का माहौल है। ग्रेजुएट फार्मेसी एटीट्यूड टेस्ट में बी. फार्मा फाइनल ईयर के आदित्य मौर्य व नीरज चौधरी ने क्वालीफाई किया है। कॉलेज प्रबंधन व शिक्षकों ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आशा एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन प्रभात सिंह मिंटू ने छात्रों को शुभकामनाएं देतें हुए कहा कि सभी छात्रों को लगनशीलता के साथ मेहनत कर अपना कैरियर संवारने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कॉलेज लगातार अपने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रहा है। सभी का उद्देश्य है कि यहां पर अध्ययन करने वाले छात्रों को बेहतर जगह पर चयन हो। इसके लिए परिसर में ही शिक्षा से जुड़े सारे संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। आशा ग्रुप के डायरेक्टर सुरेंद्रनाथ सिंह ने दोनों छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आशा फार्मेसी कालेज में बी. फार्मा एवं डी. फार्मी के कोर्स संचालित हो रहे है जिनमें सैकड़ो छात्र व छात्राएं प्रवेश लेते हैं। छात्रों को बधाई देने वालों में सुशांत सिंह, ऋतुराज, राजेश चौरसिया, दीपक यादव आदि शामिल थे।