MENU

मंडल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल को 33 बुलेट मोटरसाइकिल सुपुर्द कर किया फ्लैग-ऑफ



 03/Jul/23

मंडल रेल प्रबन्धक,उत्तर रेलवे, लखनऊ, सुरेश कुमार सपरा द्वारा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल को 33 बुलेट मोटरसाइकिल सुपुर्द कर फ्लैग-ऑफ किया गया। रेलवे सुरक्षा बल की कार्यक्षमता में वृद्धि करते हुए मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा मंडल के अन्य अधिकारियों अश्वनी श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबन्धक, डॉक्टर श्रेयांस चिंचवाडे,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त,रेलवे सुरक्षा बल,लखनऊ तथा अन्य शाखा अधिकारियों की उपस्थिती में रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मण्डल की 17 रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों, अपराध सूचना शाखा/लखनऊ एंव वाराणसी, विशेष सूचना शाखा/अयोध्या, प्रतापगढ़, प्रयाग व वर्कशॉप / लखनऊ तथा मंडल कार्यालय सहित कुल 33 बुलेट मोटरसाइकिल सुपुर्द कर फ्लैग-ऑफ किया गया तथा महिला बल सदस्यों के मनोबल को बढ़ाने तथा उनकी कार्यक्षमता को उजागर करने के लिए उनको भी बुलेट मोटरसाइकिल प्रदान की गई।

इस काफिले का नेतृत्व दो महिला आरक्षियों सुश्री दानी व सुश्री रजनी रानी द्वारा किया गया। रेल संपत्ति से सम्बन्धित अपराध करने वाले अपराधियों, लेबल क्रासिंग गेटों को तोड़ कर भागने वाले अपराधियों, ट्रेनों में अकारण अलार्म चेन पुलिंग (ए.सी.पी.) कर ट्रेन की गति को विराम देने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, केबल कटिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़, ब्लाक सेक्शन में अनापेक्षित घटना हो जाने पर ट्रैक क्लीयर करने, अपराधियों के सुराग का पता लगाने तथा विशेष सूचना शाखा यूनिटों द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों से सूचनाएं एकत्र करने के लिए तथा रेलवे सुरक्षा बल को और अधिक मजबूती से काम करते हुए तत्परता से घटनास्थल पर पहुँचने में यह बुलेट मोटरसाइकिल अत्यंत सहायक होंगी, जिससे गाड़ियों का समयपालन सुदृढ़ होगा और रेलवे यात्री समय से अपने गन्तव्य पर पहुंचेंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7194


सबरंग