MENU

गड़वाघाट मठ में धूमधाम से मनाया गया "गुरुपूजा"



 03/Jul/23

संतमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट में गुरुपूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। गुरूपूर्णिमा आने के एक महीने पहले से ही सड़क, गंगाघाट, आश्रम, पुस्तकालय तथा समाधि मन्दिरों की सफाई एवं रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया था। आज तो विभिन्न पुष्प दलों एवं विद्युत प्रभा से आलोकि आश्रम का काया पलट हो गया। हजारों विद्युत वल्लरियों से सजे गुरु प्रांगण में बच्चों के लिए हजारों दुकानदारों ने अपना अपना हाट लगाया है। सर्कस, झूलों एवं नाट्य कला से ओत प्रोत प्रतिष्ठानों सहित आस-पास की जगह खिलौनों एवं मिठाइयों की दुकानों से पट गया है। सोमवार प्रातः 7:00 बजे से संतमत अनुयायी आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी द्वारा समाधि पूजा के अन्तर्गत अपने पूर्ववर्ती पीठाधीश्वरों की पूजा अर्चना किये। तत्पश्चात 8:00 बजे से भक्तों के लिए वर्तमान स्वामी जी श्री श्री 108 श्री स्वामी सरनानन्द जी महाराज परमहंस का दर्शन पूजन प्रारम्भ हुआ। उसी तरह सायं 7:00 बजे समाधि पूजा एवं रात्रि 8:00 बजे से दर्शन आरती एवं पूजा तथा भक्ति संगीत का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। भक्तों को सम्बोधित करते हुये श्री स्वामी जी ने कहा कि अज्ञान रूपी अन्धकार से ज्ञान रूपी प्रकाश का स्रोत है गुरु शिष्यों का अपने गुरु के प्रति आगाध समर्पण उन्हें जीवन के आवागमन से मुक्त कर देता है।

सन्तमत अनुयायी आश्रम के महात्मा एवं स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द जी ने बताया है मुम्बई, कलकत्ता, दिल्ली, गुजरात सहित पूरे भारतवर्ष में फैले आश्रमों से महात्मा एवं भक्तगण पधार रहे हैं। उ.प्र. एवं बिहार से आने वाले भक्तों सहित भारी संख्या आने की संभावना है। भक्तों की असुविधा न हो इसके लिए आश्रम के दोनों तरफ का रास्ता सही करा दिया गया है। भक्तों से अनुरोध है कि वे स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के पास ही भारी वाहन रोक दें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8535


सबरंग