मेसर्स, मॉ बागेश्वरी इंटर प्राइजेज जैतपुरा, वाराणसी को ब्लैकलिस्ट किया गया
वाराणसी। समाज कल्याण अधिकारी जी आर प्रजापति ने बताया कि जनपद वाराणसी में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी के पत्र संख्या सी-867 दिनांक 08.06.2022 द्वारा कार्यक्रम में वर-वधू को वाराणसी के नियम–शर्तों के अधीन निर्देश जारी किये गये थे। इसी प्रकार अधोहस्ताक्षरी के पत्र संख्या सी - 878 दिनांक 08.06.2022 द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के सम्पूर्ण आयोजन तथा भोजन व्यवस्था हेतु निविदा के माध्यम से चयनित फर्ग गेसर्स, माँ बागेश्वरी इंटर प्राइजेज जैतपुरा, वाराणसी को नियम-शर्तों के अधीन निर्देश जारी किये गये थे। वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्रय समिति की बैठक दिनांक 23.05.2023 के निर्णय के कम में अधोहस्ताक्षरी के पत्र संख्या - 888-96 दिनांक 02.06.2023 द्वारा माह जून 2023 में कार्यक्रम का आयोजन कराने हेतु पूर्व दर पर ही मेसर्स, मॉ बागेश्वरी इंटर प्राइजेज जैतपुरा, वाराणसी को अधिकृत किया गया है। दिनांक 15.06.2023 को विकास खण्ड चिरईगॉव वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी, चिरईगॉव, वाराणसी के पत्रांक 374 दिनांक 16.06.2023 द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन में निम्नलिखित अनियमितताऐं प्रकाश में आई हैं जिनमें विवाह स्थल पर 10:00 बजे पंडित जी के बैठने का स्थान एवं पूजा सामग्री की व्यवस्था नहीं की गयी। लाभार्थी को दी जानेवाली सामग्री 10:30 बजे के बाद आपूर्ति की गयी। लाभार्थी को मिलने वाला सामान गुणवत्ता अत्यन्त ही निम्न थी जैसे प्रेसर कुकर, प्रेस्टिज, या हाकिंग के स्थान पर सैलो कम्पनी का था, सिलिंग फैन, उषा, ओरिएंट हैवेल्स के स्थान पर पोलर कम्पनी का दिया गया। लाभार्थियों को पीने का पानी अपर्याप्त था, पानी पीने के लिए गिलास नहीं थी। खाना के साथ लाभार्थियों को किसी प्रकार का मिष्ठान्न नहीं दिया गया।
उक्त के कम मे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय पत्रांक सी-1077 दिनांक 16.06.2023 तथा पत्रांक 1303-04 दिनांक 27.06.2023 द्वारा मेसर्स, मॉ बागेश्वरी इंटर प्राइजेज जैतपुरा, वाराणसी को नोटिस जारी किया गया किन्तु मेसर्स, मॉ बागेश्वरी इंटर प्राइजेज जैतपुरा, वाराणसी द्वारा आज दिनांक 30.06.2023 के सायं 05.00 बजे तक कोई भी प्रतिउत्तर प्रस्तुत न किया जाना बरती गयी अनियमितता की पुष्टि करता है। अतः उपरोक्त तथ्यों से कार्यक्रम के आयोजन में अनियमितता एवं लापरवाही तथा अनुबन्ध के अनुसार आपूर्ति न किये जाने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी के निर्देश दिनांक 28.06.2023 के अनुपालन में निविदा शर्तों के विपरीत आपूर्ति किये जाने, मूलभूत सुविधाओं में कमी के कारण मेसर्स, मॉ बागेश्वरी इंटर प्राइजेज जैतपुरा, वाराणसी की निविदा को तत्काल निरस्त करने का निर्णय लिया गया है तथा मेसर्स माँ बागेश्वरी इंटर प्राइजेज जैतपुरा वाराणसी को डी-बार करते हुए एतद्द्वारा ब्लैक लिस्टेड किया जाता है।