MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे पर हुआ चिकिसकों का सम्मान



 01/Jul/23

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल प्रांगण में एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं निदेशक डॉ स्वरूप पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में एपेक्स के चिकित्सकगणों ने केक काट कर मनाया डॉक्टर्स डे। इस अवसर पर डॉ एसके सिंह द्वारा समस्त चिकित्सकों को बधाई देते हुए वरिष्ठ जनरल एवं ओंकों सर्जन प्रो आनन्द कुमार एवं वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डॉ पीके केशरी को एपेक्स लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, निदेशक डॉ अंकिता पटेल, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह, एनेस्थेसीयोलोजिस्ट डॉ अभिषेक सिंह को एनएबीएच की पूर्ण संबद्धता की नवीनीकरण हेतु किए गए उल्लेखनीय कार्यों, इमरजेंसी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ उमेश कनौजिया, न्यूरो सर्जन डॉ आशीष तिवारी, कार्डियक सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव, रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता एवं डॉ गौरव गोस्वामी, पैथोलोजिस्ट डॉ संदीप नौटियाल, रेडियोलोजिस्ट डॉ. सुनील दुबे को उनके अथक प्रयासों और प्रतिबद्धता के साथ समर्पित भाव से हॉस्पिटल के प्रति उल्लेखनीय योगदान एवं ओंकों रिहैब कंसल्टेंट डॉ दिबयेन्दु रॉय को एपेक्स में गुणवत्ता पूर्ण विश्वस्तरीय कैंसर रिहैब एवं फाईलेरिया सेंटर को स्थापित करने हेतु पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर डीएनबी ओर्थोपेडिक्स के प्रथम बैच के रेसिडेंट्स डॉ अमित सिंह एवं डॉ अंकित चौबे को डीएनबी कोर्स पूर्ण करने प्रमाण पत्र भी दिया गया। समारोह में एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक गणों सहित एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। समारोह का संचालन पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा पेशेंट कौंसेलर उपासना आर्य, डीएनबी कोर्डिनेटर किशोर एवं शुभम द्वारा किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7775


सबरंग