MENU

ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते का संचालन



 28/Jun/23

यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवस में मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर ऑपरेशन ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते का संचालन करते हुए इसके तहत निम्न गतिविधि को सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिनका ब्यौरा निम्नवत है।

दिनांक 27.06.2023 को ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल को गश्त के दौरान चेकिंग में प्लेटफार्म संख्या एक पर दो लडकियां पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम ) पुत्री नरेश कुमार, उम्र 14 वर्ष, निवासी जहानाबाद बिहार एवं अम्बुजा (काल्पनिक नाम ) पुत्री राघवेन्द्र ,उम्र 13 वर्ष ,निवासी गया (बिहार) बेंच पर संदिग्धावस्था में बैठी मिलीं I संदेह की पुष्टि हेतु इन लड़कियों को तत्काल अपनी निगरानी में लेकर इनसे पूछताछ करने के उपरान्त आवश्यक शासकीय कार्यवाही पूर्ण करके इन लड़कियों को सही सलामत नियमानुसार गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

को प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी ने प्लेटफार्म नंबर 01 पर एक लड़के को अकेले टहलते देखा ,जिसे देखकर कर्मचारी को कुछ संदेह हुआ I संदेह की पुष्टि हेतु उक्त कर्मचारी द्वारा इस लड़के को अपनी निगरानी में लेते हुए उससे पूछताछ की गयी तो इस लड़के ने अपना नाम अमित कुमार, पुत्र ऋषि देव प्रसाद, उम्र 14 वर्ष ,निवासी जिला पटना, बिहार बताया । इसके उपरान्त समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर इस लड़के को सही सलामत गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन, वाराणसी के कार्यकर्ता को नियमानुसार सुपुर्द किया गया।

सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी सं0 15280 (पूरबिया एक्सप्रेस) के कोच नं0 एस-6 की सीट नं0 72 पर एक लड़की घर छोड़कर जा रही है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी द्वारा उक्त गाड़ी को अटैण्ड किया गया तो उपरोक्त कोच में उक्त लड़की मिली, जिससे नाम पता पूछने पर लड़की ने अपना नाम रिया सोनी (काल्पनिक नाम ) पुत्री धीरेन्द्र सोनी, उम्र 16 वर्ष, निवासी जिला बलिया बतायाI उक्त कर्मचारी द्वारा इस लड़की को अपनासंरक्षण प्रदान करते हुए इस लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ,लखनऊ पोस्ट पर लाया गयाIतदोपरांत उक्त लडकी को चाइल्ड लाइन एहसास लखनऊ पर कार्यरत टीम मेम्बर को ठीक-ठीक हालत मे सुपुर्द किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9090


सबरंग