MENU

नई दिल्ली/दिल्ली जं०तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेंगी समर स्पेशल रेलगाड़ियां



 28/Jun/23

सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली/ दिल्ली जं० तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04087/04088 और 04095/04096 को निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-

04087/04088 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ानई दिल्ली गति शक्ति समर स्पेशल एक्सप्रेस (02 फेरे)

04087 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक को 02.07.2023 नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04088 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - नई दिल्ली गति शक्ति समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.07.2023 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 06.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट , जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

04095/04096 दिल्ली जं०-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा दिल्ली जं०समर स्पेशल एक्सप्रेस (02 फेरे)

04095 दिल्ली जं०-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.07.2023 को दिल्ली जं० से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04096 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - दिल्ली जं० समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 04.07.2023 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 06.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे दिल्ली जं० पहुंचेगी ।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट , जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1707


सबरंग