MENU

गंगा तट पर बन रहे अवैध सीढ़ी को वीडीए टीम ने तोड़वाया



 28/Jun/23

वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा वार्ड-भेलूपुर के अन्तर्गत गंगा तट से 200 मीटर के अन्दर पुन्नू यादव पुत्र विश्वनाथ यादव द्वारा भ.सं.-बी-5/287, शिवाला पर लगभग 15' x 20' फीट के क्षेत्रफल में अतिक्रमण करते हुए सीढ़ी का अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिस पर प्राधिकरण टीम द्वारा आज दिनांक 27.06.23 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्‍त कार्यवाही में जोनल अधिकारी चन्द्रभानु, अवर अभियन्ता जे०पी० गुप्ता के साथ अन्‍य टीम मौजूद रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9269


सबरंग