MENU

सीएम योगी ने विपक्षियों पर जमकर बोला हमला और जनमानस के लिए मांगा बाबा से आशीर्वाद



 27/Jun/23

मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी किया

वाराणसी। अपने एक दिवसीय दौरे पर पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचें सीएम योगी ने विपक्षीयों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने "जन-जन खुशहाल, विकास अपार, डबल इंजन की सरकार" का नारा दिया।

उन्होंने कहा कि काशी में जहां से भी कोई आना चाहिए फोरलेन सिक्स लेन की कनेक्टिविटी काशी के लिए आज सब जगह के लिए मौजूद है।बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर से फोरलेन, सिक्स लेन से कनेक्टिविटी हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कारण आज किसानों के उत्पाद को वैश्विक मान्यता भी प्राप्त हो रही है, यह पहली बार हुआ है। आज भारत ने इन्फ्राट्रक्चर का मॉडल दुनिया को दिया है। सुरक्षा व लोक कल्याण का मॉडल दिया है।प्रधानमंत्री का नारा हैं, "सबका साथ सबका विकास"। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है। भारत के 140 करोड़ लोगों को 220 करोड़ वैक्सीन प्राप्त हुआ। 3.50 करोड़ गरीबों को लिए आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 5 लाख रुपए की आयुष्मान कार्ड गरीब लोगों को उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि पहले देश में 1947 से लेकर 2014 तक 6 एम्स बने थे और आज 9 वर्षों में 22 एम्स, कुल 74 एयरपोर्ट के सापेक्ष 9 वर्षों में 74 नए एयरपोर्ट का निर्माण देश के अंदर हुआ। आज देश का किसान हो, नौजवान हो, महिलाएं हो, हर किसी को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। यह संभव हुआ है, पीएम मोदी के नेतृत्व में। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते है। काशी को इसको गौरव होना चाहिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी दिया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने के पश्चात सड़क मार्ग द्वारा काशी के कोतवाल काल भैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने विधिवत दर्शन पूजन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5136


सबरंग