MENU

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने हटवाया अतिक्रमण



 26/Jun/23

मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन के मद्देनजर प्रस्तावित सभी मार्गों पर भ्रमण कर घोषणा करते हुए सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही चौका घाट पुल के नीचे अवैध रूप से रह कर बेहिसाब गंदगी फैलाने वालों को हटवा कर पूरा इलाक़ा खाली करवाया गया। चांदपुर चौराहे के आसपास बेतरतीब ढंग से तिरपाल, पन्नी बाँध कर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसके कारण सफ़ाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इन इलाके में अवैध रूप से बांधे गए तिरपाल, पन्नी और झुग्गियाँ सभी को खुलवा दिया गया l

जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी भेलुपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक अनंत कुमार शुक्ला और पुलिस QRT के सहयोग से रविन्द्र पुरी से संत रविदास गेट होते हुए लंका तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-

I. पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l

II. अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर कुछ को जुर्माना भी किया गया l

III. अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से ही इलाके में सफ़ाई करवाया गया साथ ही जितने भी अवैध तिरपाल, पन्नी बांधे गए थे सभी को खुलवा दिया गया I

IV. पूरे मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 08 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l

3. उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान लगभग 02 गाड़ी से अधिक अतिक्रमित /लावारिस हालत में सड़क और पटरी पर रखा हुआ सामान ज़ब्त कर लिया गया l

4. कुल जुर्माना :-

क. प्लास्टिक - रू. 14,600/- मात्र l

ख. अतिक्रमण - रू. 6,100/- मात्र l

कुल योग - रू. 20,700/- मात्र l

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9595


सबरंग