वाराणसी। कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आदित्यनगर के लेन नं 4 में सुनील पटेल के आवास से मदन पटेल के आवास तक रु 3.21 लाख की लागत से 74 मीटर जल निकासी कार्य का शिलान्यास कराया। शिलान्यास का पूजन पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती भक्ति देवी जी से कराया व घनश्याम पटेल ने नारियल तोड़कर पूजन संपन्न कराया। तत्पश्चात आदित्यनगर के ही लेन नं 6 में प्रेम पटेल के आवास से श्री हनुमान मंदिर के मुख्य नाले तक रु 5.14 लाख की लागत से 99 मीटर जल निकासी कार्य का शिलान्यास कराया। शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम पटेल से संपन्न कराया। अंत में आदित्यनगर में ही शेखर के आवास से दिलीप की दुकान से होते हुए राजनाथ पटेल के आवास तक रु 16.58 लाख की लागत से 326.5 मीटर जल निकासी कार्य का शिलान्यास कराया। शिलान्यास का पूजन दो वृद्ध महिलाओं पार्वती देवी व शीला देवी से कराया गया व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित राय ने नारियल तोड़कर पूजन संपन्न कराया। सभी स्थानों पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं का अभिनंदन माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित करके किया।
इस अवसर पर विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदित्यनगर से मेरे परिवार का बहुत पुराना संबंध है। मेरे पिताजी स्व. हरीश जी व माता डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव जी ने इस क्षेत्र की जल निकासी के लिए एक बड़े नाले का निर्माण कराया था, मैंने उस नाले पर स्लैब डलवाया। आदित्यनगर पोखरे का सौंदर्यीकरण कराया और लगभग सभी गलियों में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराया। आदित्यनगर की प्रत्येक गली की जल निकासी हमारी प्राथमिकता में है। इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए आज एक साथ तीन बड़ी सीवर लाइन परियोजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ है। यह परियोजनाएं नियत समय पर पूर्ण होकर जनता को राहत प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित राय, सौरभ सिंह मुन्ना, पार्षद श्यामभूषण शर्मा, देवाशीष सिंह पटेल, अरविंद पटेल बब्बल, अरुण सिंह, राजकुमार पटेल, ज्योति कुमार सिंह, विकास दूबे, रौशन पटेल, शेखर पटेल, विमल पटेल, प्रभाकर पटेल, दिलीप पटेल, पप्पू व अन्य उपस्थित थे।