MENU

प्रवर्तन दल ने शहर में चलाया अतिक्रमण अभियान



 24/Jun/23

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ गोदौलिया चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए मैदागिन तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए पूरे मार्ग की सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया।

जंगमबाडी स्थित कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (बावली के ऊपर अवैध स्थाई निर्माण के संबंध में ) के निस्तारण हेतु जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण कर शिकायतकर्ता व अतिक्रमणकर्ता दोनों को ज़मीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया ताकि आवश्यक जाँच कर अग्रिम कारवाई किया जा सके। इसके साथ ही पिशाच मोचन स्थित रमाकांत कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (कॉलोनी में स्थित अलायन्स अस्पताल संचालक द्वारा गेट के बाहर जनरेटर रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच मार्ग में अवैध रूप से रखी हुई गुमटी हटवा दिया गया और स्थाई चबूतरे को ध्वस्त करवा दिया गया, अस्पताल संचालक द्वारा आज शाम तक जनरेटर हटाने के लिए समय माँगा गया ताकि वाहन द्वारा जनरेटर को अन्यत्र शिफ्ट कर सकें।

एनडीआरएफ मुख्यालय के सामने स्थित अहीराना गली से प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग में अवैध रूप से गुमटी रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच गली से गुमटी हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया वहीं गली में अवैध रूप से रैम्प बनवाया गया था जिसे भी ध्वस्त करवा दिया गया।

पांडेयपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (कॉलोनी के मार्ग पर अवैध रूप से गुमटी, काउन्टर रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सभी गुमटी और काउन्टर हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया वहीं कुछ काउन्टर व अन्य समान ज़ब्त कर लिया गया। मकबूल आलम मार्ग स्थित खजुरी तिराहे से प्राप्त शिकायत (मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच दुकानदार द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया काउन्टर ज़ब्त कर लिया गया और जुर्माना भी किया गया।

उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों/वेंडरों से लगभग 02 kg प्लास्टिक के थैले /ग्लास ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया। साथ ही कुल जुर्माना राशि स्टिक - रू. 3,200 /-, अतिक्रमण - रू. 900/-, रूपये वसूले गये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1237


सबरंग