MENU

राजातालाब तहसील पर हुई टास्क फोर्स बैठक



 22/Jun/23

तहसील राजातालाब में उप जिला अधिकारी गिरीश चंद द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तहसील टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा इसी बीच 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के बारे में चर्चा की गई। दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों, खांसी बुखार से ग्रसित रोगियों, क्षय रोग के लक्षण युक्त एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। साथ ही इस बार कुष्ठ रोगी कालाजार एवं फाइलेरिया के रोगियों की सूची बनाने पर चर्चा की गई ।अंत में उप जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण पर जोर दिया गया। सड़क के दोनों तरफ कार्यालय कैंपस में फलदार व छायादार पौधे लगाने की सलाह दी गई। कुक्कुर और सूकर पालन को बस्ती से दूर रखने का सलाह दी। साथ ही हर पीएचसी एवं सीएचसी पर एएसवी इंजेक्शन रखने की सलाह दी गई है जिससे बरसात के मौसम में जहरीले जानवरों से इंसान को होने वाली क्षति से बचाया जा सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8282


सबरंग