MENU

प्रशिक्षित शिक्षकों से ही हो सकता है समाज का नव-निर्माण : डॉ. सुनील पटेल, विधायक



 22/Jun/23

स्‍वामी हरसेवानन्‍द पब्लिक स्‍कूल बनपुरवा के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्‍य समापन रोहनियां क्षेत्र के विधायक डॉ सुनील पटेल के कर कमलों द्वारा संपन्‍न हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन सृजन पब्लिकेशन व सीबीएसई द्वारा नामित एनईपी विषय के मर्मज्ञ नितेश कुमार सिंह ने पुरानी शिक्षा नीति को किस प्रकार नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों तक पहुंचायी जाय इसकी बारीकियों पर ध्‍यान आकृष्‍ट किया। कार्यशाला का शुभारंभ सृजन प‍ब्लिकेशन के रिसोर्स पर्सन व मुख्‍य अतिथि नितेश कुमार सिंह व विद्यालय के प्रबन्‍धक प्रकाशध्‍यानानन्‍द तथा विद्यालय शाखा समूह के प्रधानाचार्यों ने स्‍वामी हरसेवानन्‍द जी महारज परमहंस के तैलचित्र पर माल्‍यार्पण व दीप प्रज्‍ज्‍वलन से किया। तत्‍पश्‍चात विद्यालय के बच्‍चों द्वारा संगीत अध्‍यापिका मंजूलता शर्मा के निर्देशन में मनोहरी सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया। कार्यशाला में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा कैपिसिटी विल्डिंग प्रोग्राम विष्‍य पर ध्‍यान आकर्षित करते हुए विषय विशेषज्ञ मुख्‍य अतिथि ने कहा कि आज के विद्यार्थियों के बस्‍ते का बोझ कम करने के लिये व तार्किक ज्ञान में उततरोत्‍तर वृद्धि के लिए एनईपी नितान्‍त आवश्‍यक हो गयी है। आज के दौर में डिग्रियों की भरमार हो गयी है जबकि कौशल का अभाव है। इस पद्धति के द्वारा किताबी बोझ कम करके कौशल विकास पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा अनुमोदितनई शिक्षा पद्धति एनईपी को पाठ्यक्रम में लागू कर दिया गया है। जिसके क्रियान्‍वयन की जिम्‍मेदारी विद्यालयों तथा शिक्षकों  पर निर्भर है।

चार दिनों से चल रहे कार्यशाला का समापन रोहनियां विधानसभा के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा कि समय समय पर विद्यालयों द्वारा शिक्षकों को नई नई तकनीकों से प्रशिक्षित कर उन्‍हें दक्ष बनाना बड़ा ही प्रशंसनीय कार्य है, क्‍योंकि प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ही समाज का नव निर्माण सम्‍भव है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य गढ़वाघाट चन्‍द्रशेखर सिंह, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ. एके चौबे, प्रधानाचार्य चुर्क एके वर्मा, प्रधानाचार्य जगतगंज रचना अग्रवाल, उपप्रधानाचार्य अमिता सिंह, सहित सभी शिसक्षक उपस्थित रहे। सृजन पब्लिकेशन के विनोद वर्मा, स्‍वतंत्र पाण्‍डेय व श्रद्धा बुक डिपो के अमित कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में स्‍वागत भाषण डॉ अजय कुमार चौबे संचालन मिर्जा विलायत व धन्‍यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट एमएस यादव ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9159


सबरंग