आज दिनांक 21 जून 2023, को महर्षि द्वादश ज्योतिर्लिंग परिक्रमा कार्यक्रम, महर्षि आश्रम, शकरकंद गली वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें सभी महर्षि पंडित, आचार्य एवम् नियमित ध्यानीयों ने सहभाग किया कार्यक्रम का का शुभारंभ गुरु परंपरा पूजन सीमांत केसरी स्वाई द्वारा किया गया तदोपरांत योगाचार्य श्री राकेश मिश्रा ने सभी को योगाभ्यास कराया, वीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा महर्षि प्रणीत भावातीत ध्यान का अभ्यास समस्त उपस्थित लोगों द्वारा किया गया इसके उपरांत सिद्धि सीखे लोगों द्वारा सिद्धि अभ्यास भी किया गया।
हम योग दिवस पूरे विश्व में 21 जून को ही क्यों मनाते हैं इस विषय पर प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव जी ने विधिवत व्याख्यान देकर बताया कि भारतीय परंपरा के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है, सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार है, इस कारण प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं, योग को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर स्वामी विवेकानंद जी स्थापित किया तदुपरांत महर्षि महेश योगी जी द्वारा पूरे विश्व में ध्यान ध्यान और योग की परंपरा से मानव जीवन को होने वाले लाभ से पूरे विश्व को परिचित करवाया महर्षि ने लगभग 155 देशों में ध्यान - योग सेंटर स्थापित किया।
कार्यक्रम केन्द्रीय देव दीपावली के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र जी के दिशा-निर्देशन में किया गया।