9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2023 को प्रातःकाल 7:00 से लेकर 7:45 बजे तक बनारस रेल इंजन कारखाना में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत बृहत रूप से हर्ष उल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बरेका परिसर में विभिन्न स्थानों जैसे अधिकारी क्लब, प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं बरेका इंटर कॉलेज में अलग-अलग योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया । बरेका अधिकारी क्लब में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेका महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के सानिध्य में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री प्रबीर कुमार साहा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री बिनोद बमपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान,मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी के साथ ही समस्त विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीयों ने योग का अभ्यास किया।इसके अतिरिक्त बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र पर प्राचार्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल, सहायक यांत्रिक इंजीनियर श्री बिपिन श्रीवास्तव, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री एम.ए.अंसारी के अतिरिक्त काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षु तथा बरेका इंटर कॉलेज में प्राचार्य आर.के. सैनी, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पियूष मिंज सहित समस्त अध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित रूप से योग आसन किया। बरेका अधिकारी क्लब में योग गुरू एवं सदस्य्, आर्ट ऑफ लिविंग श्री संजय शर्मा, प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र में योग प्रशिक्षक एवं सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा अनुदेशक श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं बरेका इंटर कॉलेज प्रांगण में योग प्रशिक्षक श्री सरोज कुमार सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने अपने उदबोधन में कहा कि योग से हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है । योग हमारे देश का छुपा हुआ ज्ञान- कौशल था, माननीय प्रधानमंत्री के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रचार-प्रसार हुआ । योग से हमारे रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने कार्यों में होने वाले तनाव से राहत मिलेगा। और निश्चित रूप से हम एक टीम भावना के रूप में कार्य करते हुए उत्पादन लक्ष्य को पूरा ही नहीं बल्कि उससे अधिक रेल इंजनों का निर्माण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बरेका अधिकारी क्लब में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया गया । बरेका के जो कर्मचारी व उनके परिजन कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाये वे ऑन लाईन लिंक के माध्यम से योगाभ्यास में सम्मिलित हुए। अधिकारी क्लब में आयोजित कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय राजकुमार गुप्ता ने किया ।