9वें अन्तर्राष्टीय योग दिवस 21 जून 2023 के अवसर पर स्वामी हरसेवानन्द स्कूल बनरपुरवां शाखा के प्रांगण में छात्र छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ योग शिविर का आयोजन हुआ। हुआ। प्रात;काल की पावन बेला में शारीरिक एवं मानसिक लाभ के लिये सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, त्रिकोणासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, शलभासन, नौकासन, धनुरासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम जैसे अभ्यास को योग शिक्षक गोरखनाथ ने योगाभ्यास कराकर महत्वता बताया।
विद्यालय के प्रबंधक प्रकाशध्यानानन्द ने उक्त अवसर पर कहा कि योग जीवन जीने की कला व विज्ञान दोनों है जिसके माध्यम से जीवन को श्रेष्ठता से जिया जा सकता है। योग का अर्थ है एकाकीकरण जिसके द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से संतुलन बनाकर एक निरोग और बेहतर स्वास्थ्य के साथ जीवन जी सकते हैं।
योग शिविर में प्रधानाचार्य गढ़वाघाट सीएस सिंह, प्रधानाचार्य बनरपुरवां डॉ. एके चौबे, प्रधानाचार्य जगतगंज रचना अग्रवाल, प्रधानाचार्य चुर्क एके वर्मा के साथ अन्य शिक्षकगण व छात्र मौजूद रहे।