वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दिशा समिति की विगत बैठक के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को राइफ़ल क्लब सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन की क्रियान्वित होने वाली परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों से समय लेकर के निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को इंटरलॉकिंग सड़कों की सूची उपलब्ध कराकर उसका सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। नगर निगम को प्रेषित 57 सुझाव पर की गई कार्यवाही के संबंध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। एनएचएआई को गौरा-उपवार मार्ग के संबंध में एस्टीमेट तत्काल प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी परिपालन आख्या का परीक्षणकर का अद्यतन परिपालन आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता बंधी प्रखंड, अपर नगर आयुक्त तथा रेलवे और एनएचएआई की वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।