MENU

विश्व रक्तदाता दिवस पर एनडीआरएफ कर्मियों ने ली रक्तदान करने की शपथ



 14/Jun/23

आज विश्व रक्तदाता दिवसके अवसर पर भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालना में एवं मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ वाराणसी के दिशा निर्देशन में स्वेच्छा से किए गए रक्तदान के लिए रक्त दाताओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन वाहिनी मुख्यालय परिसर मे किया गया।

इस अवसर पर श्री अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अधिकारी के द्वारा रक्तदान के लिये शपथ दिलवाई गई तथा उन्होने अपने संबोधन में बताया कि रक्तदान किसी भी जरूरतमंद की जीवन को बचाने के लिए किया गया निस्वार्थ सेवा का कार्य है, इसलिए रक्तदान को महादानकहा जाता है। 11 एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों के द्वारा बल के आदर्श वाक्य आपदा सेवा सदैव सर्वत्रके साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समय समय पर स्वेच्छा से रक्तदान किया जाता है जो कि वाहिनी के लिए गौरव की बात है। भारत में विश्व रक्तदाता दिवस आजादी का अमृत महोत्सवकी गतिविधियों में से एक रक्तदान अमृत महोत्सवके रूप में मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर वाहिनी के चिकित्सक डॉ.विवेक सिंह के द्वारा रक्त दाताओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए मानव जीवन के लिए रक्तदान के महत्व एवं रक्तदान से रक्तदाता के शरीर में होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने सभी से जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने का आग्रह किया। इस समारोह में श्री अभिषेक कुमार राय, उप कमांडेंट, श्री राम भवन सिंह यादव, उप कमांडेंट, डॉक्टर विवेक सिंह, उप कमांडेंट, श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सहायक कमांडेंट तथा श्री रवि सिंह, सहायक कमांडेंट उपस्थित रहे साथ ही भारी संख्या में बल के अधीनस्थ अधिकारियों तथा महिला एवं पुरुष बचाव कर्मियों ने भाग लिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4631


सबरंग