MENU

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, 27 जून को पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित



 13/Jun/23

वाराणसी। 30 मई से 30 जून तक चलने  वाले भारतीय जनता पार्टी के महासम्पर्क अभियान के तहत आगामी 27 जून को  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल उद्बोधन होगा। इस वर्चुअल उद्बोधन को मंडल स्तर पर चयनित उचित स्थान पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यकर्ताओं  द्वारा सुना जाएगा। यह जानकारी अब तक सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए वाराणसी प्रवास पर आए प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी कमिश्नरी के अन्तर्गत आने वाले चार लोकसभा क्षेत्र वाराणसी, चंदौली, भदोही एवं मछली शहर के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्र संयोजक एवं लोक सभा संयोजको को रोहनिया  स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में  दी।

प्रदेश महामंत्री संगठन ने सर्वप्रथम अब तक सम्पन्न हुए कार्यक्रमों का कार्यक्रमों के संयोजको से वृत लिया और आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की। बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार आगामी 20 जून को लोकसभाओं क्रमश वाराणसी, चंदौली, भदोही व मछलीशहर में जनसभाएं होंगी। जिसे केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे।

संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल ने आगामी कार्यक्रमों जिसमें 20 जून से 30 जून तक चलने वाले घर घर सम्पर्क, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं 25 जून को पीएम मोदी के "मन की बात कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा की व कार्यक्रमों की सफलता एवं स्वरूप को लेकर गहन मंथन किया।

प्रदेश महामंत्री संगठन श्री धर्मपाल ने कहा कि  मिशन 2024 को लेकर केंद्र  ने योजना बनाई है कि सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड हर मतदाता तक पहुंचे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी अन्य पार्टियों से अधिक समृद्ध पार्टी है जिसके पास   ग्राम प्रधान से लेकर सबसे अधिक विधायक एवं सांसद हैं। श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सभी कार्यक्रमों के फोटो नमो एप एवं सरल एप पर अपलोड करना है। विषय प्रस्तावना एवं स्वागत भाषण करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं। कहा कि इन 9 वर्षों में देश का तीव्र गति से विकास हुआ है । विकास के नये कीर्तिमान बने हैं। शहरो के साथ साथ गांवों को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने किया।

बैठक में प्रदेश मंत्री मीना चौबे, क्लस्टर इंचार्ज ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, प्रदीप अग्रहरि, कौशलेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, सुरेश सिंह,आत्मा विशेश्वर अशोक पटेल, सुरेंद्र पटेल, शैलेन्द्र मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8491


सबरंग