MENU

अपर मुख्य सचिव ने वाराणसी में प्रस्तावित रोप-वे के सम्बन्ध में की बैठक



 12/Jun/23

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में आवास एवं शहरी नियोजन एवं राज्य कर विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा विकास प्राधिकरण सभागार में रोप-वे परियोजना की वर्तमान प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। बैठक में कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पाइल लोड टेस्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसको की इस महीने के अंत तक धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी है। कंपनी द्वारा बताया गया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम भी चल रहा। गौरतलब है कि बनारस में बनने वाली रोप-वे परियोजना की कुल लंबाई 3.85 किलोमीटर है जो कि कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया पर खत्म होगी, जिसके बीच में 5 स्टेशन बनने हैं। वर्तमान में विद्यापीठ और रथयात्रा पर बनने वाले टावर को लेकर तेजी से काम हो रहा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उप्र शासन, लखनऊ, उपाध्यक्ष, वाविप्रा, नगर नियोजक एवं अधिशासी अभियन्ता, वाविप्रा तथा कार्यदायी संस्था एनएचएलएमएल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर व सलाहकार बैठक में उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3694


सबरंग