गांधी अध्ययन पीठ में 'भारतीय विदेश नीति : उद्देश व विशेषताएं' विषयक संगोष्ठी को करेंगे संबोधित
विविध कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
वाराणसी 9 जून। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के काशी आगमन से पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में अहम बैठक की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम को लेकर कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी जान व समझ लें। उन्होंने विदेश मंत्री के लिए आयोजित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। जिसमें बूथ अध्यक्ष के आवास पर अल्पाहार कार्यक्रम तथा मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में संगोष्ठी का आयोजन प्रमुख है। कहा कि संगोष्ठी कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर मुख्य वक्ता होंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि संगोष्ठी में 'भारतीय विदेश नीति : उद्देश व विशेषताएं' विषय पर विदेश मंत्री जी की ओर से महत्वपूर्ण विचार रखेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने व्यवस्था में लगे मीडिया, सोशल मीडिया,आईटी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुएं कहा कि कार्यक्रम की शोभा उसकी गुणवत्ता पर निर्भर होती है इसके लिए हम सबको ध्यान देना होगा। कहा कि संगोष्ठी में भाग लेने आए अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, उन्हें ससम्मान उचित स्थान पर बैठाया जाए। कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया के कार्यकर्ता विदेश मंत्री के प्रत्येक कार्यक्रम को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों तक पहुंचे इसकी विशेष चिंता करें।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मनोज शाह (प्रदेश संयोजक, विदेश सम्पर्क विभाग, भाजपा), क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, अमित अग्रवाल, रास बिहारी लाल, संतोष सोलापुरकर, डॉ संजय पाठक, प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, विजय गुप्ता, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, रजत जायसवाल, शिवानंद राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।